नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- साल 2025 खत्म होने से पहले ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए रिकॉर्ड बनाकर जाने वाला है। दरअसल, अक्टूबर में लागू हुए नए GST 2.0 ने ना सिर्फ कारों को सस्ता किया, बल्कि इनकी डिमांड में रिकॉर्ड बढ़ोतरी भी कर दी। इतना ही नहीं, इस साल बाजार में कई शानदार लॉन्च भी देखने को मिले। इसमें विनफास्ट की इलेक्ट्रिक SUVs, टेस्ला मॉडल Y, महिंद्रा XEV 9S, हुंडई वेन्यू 2nd जेन, ऑल न्यू टाटा सिएरा समेत कई मॉडल शामिल रहे। ऐसे में दिसंबर में भी कई शानदार लॉन्च होने वाले हैं। इसमें मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के मॉडल भी शामिल हैं। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं। 1. मारुति सुजुकी ई विटारा (2 दिसंबर)मारुति सुजुकी की पहली पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार ई विटारा नए EV-फोकस्ड हार्टेक्ट ई स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह एक चार्ज पर 500 km से ज्या...