नई दिल्ली, फरवरी 25 -- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी का विस्तार किया है। कंपनी ने हाल ही में हरियाणा के खरखौदा प्लांट में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि इस प्लांट की आधारशिला अगस्त, 2022 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी गई थी। मारुति सुजुकी ने आखिरकार हरियाणा के सोनीपत में अपने खरखौदा प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के राजा की ये अनोखी SUV नीलामी के लिए तैयार, इसकी खासियत आपको चौंका देगीब्रेजा का होगा प्रोडक्शन मारुति सुजुकी खरखौदा प्लांट में ब्रेजा का प्रोडक्शन करेगी। बता दें कि यह मारुति सुजुकी की सबसे नई प्रोडक्शन फैसिलिटी है जिसकी सालाना प्रोडक्शन कैपिसिटी 2.5 लाख है। खरखौदा प्लांट में उत्पादित कारों की बिक्री FY25-26 में बढ़ने की उम्मीद है। आगे...