नई दिल्ली, मार्च 27 -- भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने इतिहास रच दिया है। कंपनी ने पहली बार अपने किसी भारतीय कर्मचारी को व्होल टाइम-डायरेक्टर (Whole-time Director) के रूप में बोर्ड में शामिल किया है। यह सम्मान सुनील कक्कड़ को मिला है, जो पिछले 35 सालों से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से जुड़े हुए हैं। यह भी पढ़ें- Rs.7,410 करोड़ का निवेश! इस राज्य में बनेगा मारुति का नया प्लांट, घटेगा वेटिंगसुनील कक्कड़: 35 सालों की मेहनत का नतीजा सुनील कक्कड़ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के सबसे अनुभवी अधिकारियों में से एक हैं। वे वर्तमान में सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (Senior Executive Officer) के रूप में कॉर्पोरेट प्लानिंग (Corporate Planning) विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 स...