फरीदाबाद, मार्च 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मानव रचना कार्पोरेट क्रिकेट चैलेंज के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मारुति सुजुकी ने एसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग के खिलाफ 23 रन से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान एमआरईआई ने होंडा मोटरसाइकिल को चार रन से हराया। पहले मुकाबले में मारुति सुजुकी ने छह विकेट के नुसान पर 20 ओवर में 295 रन बनाए। अंकुर ने 122 और गौतम मतलानी ने 118 रन बनाए। एसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग की ओर से सुनील शर्मा ने दो, शिवम शर्मा व पीयूष कौशिक ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग की टीम 272 रन पर आलआउट हो गई। रोहित त्यागी ने 86 और सुनील ने 66 रन बनाए। मारुति सुजुकी की ओर से मनोज ने तीन, गगन व प्रदीप ने दो-दो विकेट लिए। अंकुर को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबल...