गिरडीह, जनवरी 16 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी-गिरिडीह पथ पर मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप गुरुवार शाम मारुति वैन और ऑटो के बीच हुई टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्ति को धनबाद रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों को अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों वाहन डुमरी से मधुबन की ओर जा रहा था। इसी क्रम में ओभर टेक करने के दौरान ऑटो मारुति वैन से टकरा गई। इस दुर्घटना में ऑटो सवार दुधपनिया निवासी अशोक कुमार, सेवाटांड़ निवासी चिंता देवी, डुमरी निवासी कुलदिप महतो, दुधपनिया निवासी गुड़िया देवी, मारुति वैन सवार धावाटांड़ निवासी संजय बेसरा, निर्मल बेसरा एवं सेवाटांड़ निवासी नन्दलाल महतो...