नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में साल 2025 काफी अहम रहा। इस साल कई नई कारें लॉन्च हुईं, कुछ पुराने नाम नए अवतार में लौटे, तो कुछ पॉपुलर मॉडलों की नई जनरेशन देखने को मिली। ऐसे में हर साल की तरह इंडियन कार ऑफ द ईयर (Indian Car Of The Year - ICOTY) 2026 अवॉर्ड्स का सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। इसमें मारुति विक्टोरिस और महिंद्रा XEV 9e जैसी कारों ने बाजी मारी है।आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि किस कैटेगिरी में कौन सी कार ने इतिहास रचा है। यह भी पढ़ें- क्रैश टेस्ट में खुली पोल! सेफ्टी में इस मारुति कार को मिले सिर्फ 2-स्टार; देखेंICOTY 2026 (ओवरऑल): मारुति विक्टोरिस ICOTY 2026 के ओवरऑल कैटेगरी में मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris) ने टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। लॉन्च ...