नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- मारुति की ऑल न्यू विक्टोरिस ने अभी भारतीय बाजार में महज 3 महीने का सफर तय किया है, लेकिन इसने अपनी कामयाबी की इबारत लिखना शुरू कर दिया है। दरअसल, लॉन्च के 3 महीने के अंदर इसकी 30,057 यूनिट बिक चुकी हैं। यानी हर महीने औसतन इसे 10 हजार ग्राहक मिल रहे हैं। इसकी सफलता के पीछे डिजाइन, सेफ्टी, इंटीरियर के साथ इसकी CNG सिलेंडर का नीचे होना भी है। इसमें 4 पावरट्रेन ऑप्शन में मिलते हैं। जिसके चलते ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। इसमें एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड-eCVT कॉम्बो, एक CNG-मैनुअल ऑप्शन, 5-स्पीड मैनुअल वाला माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन वाला माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल है। जबकि विक्टोरिस के ज्यादातर वर्जन फ्रंट-व्हील ड्राइव हैं, पेट्रोल-AT पावरट्रेन ऑप्...