नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- मारुति सुजुकी की नई SUV विक्टोरिस (Victoris) के लॉन्च के साथ ही मिड-साइज SUV सेगमेंट में मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है। अब होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को एक दमदार प्रतिद्वंद्वी मिल गया है, जो स्मार्ट, पैसे की कीमत समझने वाले खरीदारों को अपनी ओर खींच रहा है। दोनों SUVs लगभग हर वैरिएंट में एक-दूसरे को टक्कर देती हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि एक ही कीमत पर कौन ज्यादा वैल्यू (Value) देती है। आइए इन दोनों को अलग-अलग वैरिएंट में देखते हैं और समझते हैं कि किसके फीचर्स का पलड़ा भारी है? यह भी पढ़ें- मारुति विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा में आपके लिए कौन है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?1. बेस वैरिएंट: विक्टोरिस एलएक्सआई बनाम एलिवेट एसवी शुरुआती कीमत में विक्टोरिस LXi (Victoris LXi), एलिवेट SV (Elevate SV) से 1.41 लाख सस्ती है और इ...