नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- मारुति सुजुकी ने भारतीय मार्केट में विक्टोरिस (Victoris) को लॉन्च करके मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हलचल मचा दी है। मारुति विक्टोरिस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये है जो ग्रैंड विटारा की 10.77 लाख रुपये से करीब 92,000 रुपये कम है। बता दें कि मारुति विक्टोरिस दूसरी मिड-साइज एसयूवी के अलावा ग्रैंड विटारा को भी प्राइस, फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में कड़ी टक्कर देगी। ऐसे में आइए दोनों एसयूवी की तुलना करते हैं।जानिए कैसे हैं फीचर्स फीचर्स की बात करें तो विक्टोरिस सीधे-सीधे दावेदार बनकर सामने आई है जिसमें स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, जेस्चर कंट्रोल वाली पावर्ड टेलगेट और कस्टमाइजेबल एंबियंट लाइटिंग जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी मिलती है। दूसरी तरफ ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम अप...