नई दिल्ली, अगस्त 9 -- मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सब कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा पर अगस्त में 45,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इस कार को खरीदते हैं तब आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस जैसे फायदे मिलेंगे। इतना ही नहीं, कंपनी ब्रेजा में लगने वाली अर्बनो किट को सिर्फ 22,000 रुपए में दे रही है। इस किट की कीमत 42,000 रुपए है। ब्रेजा के अन्य सभी वेरिएंट्स (ब्रेजा CNG को छोड़कर कंपनी सभी वैरिएंट पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमतें 8.69 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए तक हैं।मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा ...