नई दिल्ली, फरवरी 10 -- कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) भारतीय कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। लेकिन, अगर आप ब्रेजा से कुछ अलग और बेहतर SUV की तलाश में हैं, तो आपके पास कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं। यहां हम आपको 5 ऐसी SUVs के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ब्रेजा को कड़ी टक्कर देती हैं। ये कारें कई गजब फीचर्स से लैस हैं और इनका माइलेज काफी बेहतरीन है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- महंगी हुई मारुति बलेनो! अब कई हजार रुपये ज्यादा लगेंगे; आ गई पूरी प्राइस लिस्ट1. टाटा नेक्सन - दमदार और सुरक्षित टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली SUV है। यह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब...