नई दिल्ली, जनवरी 11 -- मारुति सुजुकी इंडिया के पोर्टफोलियो में कई दमदार SUVs शामिल हैं। इसमें से 2 मॉडल एरिना डीलरशिप पर बिकते हैं, जिसमें ब्रेजा और विक्टोरिस शामिल हैं। ये दोनों SUV सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। खासकर, विक्टोरिस लॉन्च के बाद से ही रफ्तार पकड़ चुकी है। ऐसे में आप इस महीने यानी जनवरी 2026 में इनमें से कोई भी SUV खरीदने का प्लान बना रह हैं, तब आपको एक बार इन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में भी जान लेना चाहिए। दरअसल, इस महीने ब्रेजा पर करीब 30,000 रुपए और विक्टोरिस पर करीब 10,000 रुपए के बेनिफिट मिल रहे हैं। ग्राहकों को इन बेनिफिट का फायदा कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस, इंस्टीट्यूशनल ऑफर और रूरल ऑफर के चलते मिलगा।मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जे...