नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) को और भी किफायती बना दिया है। हाल ही में लागू हुए GST 2.0 रेट कट का सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा। इस बदलाव के चलते बलेनो की कीमतों में लगभग 8.5% तक की गिरावट देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कि जीएसटी कटौती के बाद मारुति सुजुकी की बलेनो कितने हजार तक सस्ती हो जाएगी। यह भी पढ़ें- GST कटौती के बाद मारुति, महिंद्रा, हुंडई, टाटा समेत अन्य कारों की कीमत?कौन-सा वैरिएंट हुआ कितना सस्ता? मारुति बलेनो (Maruti Baleno) पर सबसे ज्यादा फायदा अल्फा पेट्रोल-ऑटोमैटिक (Alpha Petrol-Automatic) वैरिएंट पर मिलेगा, जो अब लगभग 84,900 तक सस्ता हो सकता है। यह बचत इसे और भी आकर्षक बना देती है, खासकर उन खरीदारों के लिए जो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ऑटोमैटिक कार लेना चाहते हैं। मारुति ...