नई दिल्ली, जून 1 -- मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने अपने सेगमेंट में कई पॉपुलर मॉडल को डोमिनेट किया है। इस कार की पॉपुलैरिटी के सामने टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट जैसे मॉडल भी फीके पड़ गए। हालांकि, आपको शायद इस बात का पता नहीं होगा कि आप इसे CSD कैंटीन से खरीदते हैं तब टैक्स की बचत हो सकती है। दरअसल, कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। जिसके चलते यहां से कार खरीदने पर जवानों का टैक्स का बड़ा अमाउंट बच जाता है। Cars24 के मुताबिक, फ्रोंक्स सिग्मा ट्रिम की कीमत 6.60 लाख रुपए है। जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.55 लाख है। बता दें कि CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उद्यम है। भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो...