नई दिल्ली, अगस्त 9 -- मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पॉपुलर फ्रोंक्स SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब इस कार को खरीदने के लिए आपको 4,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन वाले डेल्टा प्लस (O) वैरिएंट को भी बंद कर दिया है। वहीं, 1.2 लीटर पेट्रोल-ऑटोमैटिक पावरट्रेन वाले डेल्टा प्लस (O) की कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी। प्रतिशत के हिसाब से कंपनी ने कीमतों में 0.93% तक की बढ़ोतरी की है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको अपडेट प्राइस लिस्ट जरूर देख लेना चाहिए।मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। य...