नई दिल्ली, मार्च 6 -- टाटा पंच (Tata Punch) फरवरी में ओवरऑल SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसकी डिमांड के सामने देश की दूसरी सभी पॉपुलर कार जैसे मारुति ब्रेजा, हुंडई ब्रेजा, टाटा नेक्सन भी पीछे छूट गईं। इतना ही नहीं, इसने अपने सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और हुंडई एक्सटर को भी पीछे छोड़ दिया। एक्सटर हर बार की तरह टॉप-10 से बाहर रही। जबकि फ्रोंक्स टॉप-10 में आखिरी पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। पंच की पिछले महीने 18,438 यूनिट बिकीं। जबकि फ्रोंक्स की पिछले महीने 14,168 यूनिट बिकी।1. टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गय...