नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने 39,506 यूनिट्स का रिकॉल (Voluntary Recall) जारी किया है। ये वे मॉडल हैं, जो 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनाए गए थे। यह रिकॉल किसी बड़े खतरे के कारण नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण सेफ्टी प्रीकॉशन के तौर पर किया गया है। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने करीब 40000 ग्रैंड विटारा के लिए जारी किया रिकॉलग्रैंड विटारा (Grand Vitara) में क्या समस्या? मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के मुताबिक, कुछ गाड़ियों में स्पीडोमीटर असेंबली का एक पार्ट सही तरह से फ्यूल लेवल नहीं दिखा रहा है, यानी कि फ्यूल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट गलत जानकारी दे सकती है। इससे ड्राइवर को लग स...