नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के फोर-व्हीलर सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदाब कायम है। दरअसल, पिछले महीने यानी अक्टूबर में मारुति एक बार फिर देश की नंबर-1 कार कंपनी बनकर सामने आई। खास बात ये है कि टॉप-10 की लिस्ट में शामिल सिर्फ 4 कंपनियों को ही सालाना आधार पर डिग्रोथ मिली है। जबकि, अन्य सभी कंपनियों ने शानदार सेल्स दर्ज की। वहीं, इस लिस्ट में कुछ बड़े उलट-फेर भी देखने को मिले हैं। नंबर-2 पोजीशन पर रहने वाली हुंडई लिस्ट में चौथी पोजीशन पर पहुंच गई। चलिए एक बार इन सभी कंपनियों की अक्टूबर सेल्स को देखते हैं। पिछले महीने की टॉप-10 कार कंपनी की बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी की अक्टूबर 2025 में 238,515 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 203,190 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे सालाना आधार पर 17.4% की ग्रोथ मिली। टाटा मोटर्...