नई दिल्ली, जून 13 -- मारुति के पोर्टफोलियो में वैगनआर सबसे पॉपुलर हैचबैक मानी जाती है। कई मौके पर ये देश की नंबर-1 कार बनकर भी सामने आई है। पिछले महीने यानी मई में इसकी 13,949 यूनिट बिकी थीं। ऐसे में कंपनी इस कार की सेल्स को बूस्ट करने के लिए इस महीने गजब का डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, जून में इस कार को खरीदने पर आपको मैक्सिमम 1.05 लाख रुपए तक का बेनिफट मिलने वाला है। कंपनी इस पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, अपग्रेड बोनस, स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमतें 5.64 लाख से 7.35 लाख रुपए तक हैं। मारुति सबसे ज्यादा डिस्काउंट पुरानी वैगनआर के पेट्रोल-AMT वैरिएंट पर मिल रहा है, जिसमें डुअल एयरबैग हैं। 6 एयरबैग वाली नई वैगनआर AMT और डुअल एयरबैग वाले पेट्रोल-मैनुअल और CNG वैरिएंट पर 40,000 रुपए ...