नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर नई विक्टोरिस (Victoris) SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 10.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। खास बात यह है कि विक्टोरिस (Victoris) ने BNCAP और GNCAP दोनों क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इससे यह SUV न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि सेफ्टी के मामले में भी टॉप क्लास मानी जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- लोहालाट निकली मारुति की ये फौलादी SUV, क्रैश टेस्ट में मिले पूरे 5-स्टार दमदार एक्सटीरियर नई विक्टोरिस (Victoris) SUV में LED DRLs, ऑल-LED हेडलाइट्स, रिफ्रेश्ड बंपर्स, LED टेल-लाइट बार, 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और सिल्वर रूफ रेल्स दिए गए हैं। ग्राहक इसको 10 कलर ऑप्शन और 6 वैरिएंट्स में चुन सकते हैं। लग्जरी इंटीरियर और फीच...