नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी विक्टोरिस (Victoris) के साथ इतिहास रच दिया है। कंपनी की इस नई कार ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। खास बात ये है कि Victoris मारुति की पहली एसयूवी है जिसने 5-स्टार स्कोर किया और कंपनी का दूसरा मॉडल है जिसे इतनी हाई रेटिंग मिली है। इससे पहले मारुति सुजुकी की डिजायर ने भी 5-स्टार रेटिंग पाई थी। बता दें कि Victoris ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 31.66 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 43 पॉइंट्स हासिल किए हैं।गजब के हैं सेफ्टी फीचर्स सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मारुति ने इस एसयूवी को काफी एडवांस बनाया है। इसमें कंपनी का Arena Safety Shield दिया गया है जिसमें सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्...