नई दिल्ली, जनवरी 23 -- मारुति सुजुकी अपनी सेल को बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। अब कंपनी एक ऐसा ऑफर लेकर आई है जिसके चलते ग्राहकों को कारों पर लगने वाला रोड टैक्स में 100% छूट मिलेगी। दरअसल, इन दिनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में व्यापार मेला चल रहा है। ये देश का सबसे बड़ा व्यापार मेला भी है। इस मेले से कार खरीदने वाले ग्राहकों को प्रदेश सरकार रोड टैक्स में 50% की छूट दे रही है। वहीं, कंपनी बची हुई 50% की छूट कंज्यूमर ऑफर के तहत ग्राहकों को दे रही है। इस तरह ग्राहकों को लगभग 35,000 से 40,000 रुपए बचाने का मौका मिल जाएगा। इस ऑफर का फायदा मारुति की चार हैचबैक ऑल्टो K10, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर मिलेगा। चलिए इन कारों की एक्स-शोरूम कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑल्टो K10 कार कंपनी ...