नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी सभी कारों के लिए नई प्राइस लिस्ट जारी कर चुकी है। अब मारुति की कारों में 1.30 लाख रुपए तक की टैक्स कटौती हुई है। इतना ही नहीं, मारुति की SUVs और MPVs को खरीदना भी सस्ता हो गया है। हम यहां आपको कंपनी की MPVs की नई कीमतें बता रहे हैं। दरअसल, कंपनी के पोर्टफोलियो में अर्टिगा, XL6 और इनविक्टो जैसे तीन मॉडल शामिल हैं। अर्टिगा को इस सेगमेंट में देश की नंबर-1 कार भी है। ऐसे में अब इन कारों की कीमतो में 61,700 रुपए तक की कटौती की गई है। चलिए नई प्राइस पर एक नजर डालते हैं। मारुति की MPV की नए GST के बाद की नई एक्स-शोरूम कीमतों की बात करें तो अर्टिगा की कीमत में अब टैक्स के 46,400 रुपए तक कम कर दिए गए हैं। साथ ही, इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,80,000 रुपए हो गई है। XL6 की कीमत में अब टै...