नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में नई मिडसाइज विक्टोरिस SUV शामिल हो चुकी है। खास बात ये है कि ये लग्जरी SUV कंपनी के नेक्सा नहीं बल्कि एरिना डीलरशिप से बेची जाएगी। कंपनी ने इसे 6 ट्रिम LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O) में पेश किया है। भले ये SUV एरिना डीलरशिप से बेची जाएगी, लेकिन इसमें इंजन नेक्सा डीलरशिप की पॉपुलर ग्रैंड विटारा की तरह मिलेंगे। कंपनी ने विक्टोरिस में वहीं इंजन का इस्तेमाल किया है ग्रैंड विटारा में मिलते हैं। यानी इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन भी मिलेगा। ऐसे में विक्टोरिस का माइलेज भी काफी दमदार होने वाला है। दरअसल, विक्टोरिस में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पहला 103hp पावर वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, दूसरा 116hp पावर वाला 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप...