नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज (गुरुवार) अपनी सभी कारों की नई कीमतों का एलान कर दिया है। कंपनी ने नए GST स्लैब के बाद टैक्स कटौती के बाद अपनी पूरी लाइनअप की नई कीमतों की लिस्ट जारी की है। इस बात की जानकारी कंपनी ने फाइल एक्सचेंज में दी है। नई रिवाइज्ड कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी। ये GST नियमों के अनुरूप हैं। यह कदम देश में चल रहे फेस्टिव सीजन के साथ भी मेल खाता है। बता दें कि नई कीमतों के साथ अब मारुति के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती कार एस-प्रेसो हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.29 लाख रुपए तक घटा दी है। चलिए कंपनी की कारों की नई प्राइस लिस्ट के देखते हैं। मारुति सुजुकी की कारों की नई कीमतों की बात करें तो एस-प्रेसो की कीमत में 1,29,600 रुपए की कटौती की गई है। जिसके बाद इसकी नई शुरुआती कीमत 3,49,900 रुपए ...