नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- मारुति सुजुकी इंडिया देश की नंबर-1 कार कंपनी है। मारुति की कारों को लेकर लोगों के मन में गजब का भरोसा है। इनका मेंटेनेंस कम होता है। माइलेज बहुत शानदार है। वहीं, इनकी कीमतें भी लोगों के बजट में होती हैं। अब इन कारों में सेफ्टी फीचर्स भी कमाल के मिलने लगे हैं। ऐसे में अब कंपनी इस कारों की सेफ्टी को बेहतर करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। दरअसल, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने पिछले अर्निंग कॉल में पुष्टि की है कि 2025 के आखिर से पहले ब्रांड की सभी कारों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हो जाएंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार बहुत उत्सुक थी कि सभी कारों में 6 एयरबैग होने चाहिए। ऐसे में कंपनी सरकार की इस इच्छा को लागू करने में मदद करेगी। मारुति सुजुकी अपने लाइनअप को 6 एयरबैग के साथ अपग्रेड कर रही है, जिस लिस्ट में ई...