नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी एकमात्र मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री को बंद करने का फैसला किया है। बता दें कि मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बीते महीने यानी मार्च, 2025 में भी मारुति सियाज को 700 से भी कम ग्राहक मिले। कंपनी में साल 2014 में पहली बार भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी सियाज को लॉन्च किया था। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री, फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कंपनी ने खुद किया कंफर्म इस मौके पर इंडिया टुडे के एक सवाल का जवाब देते हुए मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा, "समय-समय पर मार्केट की जरूरत और ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार ...