नई दिल्ली, जून 13 -- मारुति के लिए न्यू जेन स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बन चुकी है। पिछल महीने यानी मई में इसे वैगनआर से ज्यादा ग्राहक मिले। स्विफ्ट की 14,135 यूनिट और वैगनआर की 13,949 यूनिट बिकीं। इस तरह ये देश की नंबर-1 हैचबैक भी रही। अब कंपनी अपनी इस पॉपुलर कार पर 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। जून में इस कार को खरीदने पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, अपग्रेड बोनस, स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई फायदे मिलेंगे। स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमतें 6.49 लाख से 9.50 लाख रुपए तक हैं। भारत में स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस, टाटा टियागो, मारुति वैगनआर जैसे मॉडल से होता है। चलिए इसके डिस्काउंट का ब्रेकअप देखते हैं। मारुति स्विफ्ट के सभी AMT वैरिएंट के साथ-साथ स्विफ्ट Lxi पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है। स्व...