नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- मारुति सुजुकी ने मार्च 2025 से अपने सभी मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। जिसके बाद से कंपनी धीरे-धीरे अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। कंपनी ने फ्रोंक्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। कंपनी ने फ्रोंक्स की कीमत में 2,500 रुपए का इजाफा किया है। इसके बाद फ्रोंक्स की नई एक्स-शोरूम कीमतें 7.54 लाख रुपए से 13.06 लाख रुपए के बीच हो चुकी हैं। नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। इससे पहले कंपनी ने फ्रोंक्स की कीमतों में 5,500 रुपए का भी इजाफा किया था। बता दें कि फरवरी 2025 में फ्रोंक्स देश की नंबर-1 कार रह चुकी है।मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1....