नई दिल्ली, फरवरी 26 -- मारुति सुजुकी इंडिया के पोर्टफोलियो में शामिल लग्जरी सेडान सियाज के बंद होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन अब सियाज के ऑफिशियल पेज से इस बात के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से सियाज के 4 वैरिएंट की कीमतों को हटा दिया है। ये इस बात की तरफ इशारा है कि कंपनी ने इसके कुछ वैरिएंट का प्रोडक्शन शायद बंद कर दिया है। बता दें कि सिया के कुल 7 वैरिएंट आते हैं, जिसमें से पहले 3 को भी अब ग्राहक खरीद सकते हैं। दरअसल, सियाज के कुल 7 वैरिएंट आते हैं। इसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा AT, जेटा, जेटा AT, अल्फा और अल्फा AT शामिल हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर इसमें से पहले 2 ट्रिम सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा AT की कीमत ही दिख रही है। जबकि, जेटा, जेटा AT, अल्फा और अल्फा AT की कीमते...