नई दिल्ली, जुलाई 17 -- मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी लग्जरी सेडान सियाज को अप्रैल 2025 में हमेशा के लिए बंद कर दिया था। हालांकि, 3 महीने के बाद भी डीलर्स के पास भी इसका स्टॉक बचा हुआ है। ऐसे में पहले जहां नेक्सा डीलर्स इस कार का स्टॉक खत्म करने के लिए 40 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रहे थे। उसे इस महीने यानी जुलाई में बढ़ाकर 45 हजार रुपए कर दिया है। बता दें कि इसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमतें 9.41 लाख से 12.31 लाख रुपए तक हैं। भारत में ये सेडान हुंडई वरना, होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टूस को टक्कर देती है।मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट किए थे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्ल...