नई दिल्ली, फरवरी 12 -- मारुति सुजुकी की एक कार ऐसी जो अपने सेगमेंट में सालों से नंबर-1 है। कोई दूसरी कार इसके आसपास तो क्या दूर-दूर तक नहीं है। हम बात कर रहे हैं सेडान सेगमेंट में शामिल डिजायर की। कंपनी ने पिछले साल डिजायर का नया मॉडल लॉन्च किया है। जिसके बाद इसकी सेल्स में और भी तगड़ा इजाफा देखने को मिला है। हालांकि, कंपनी के कुछ डीलर्स के पास डिजायर के पुराने मॉडल का स्टॉक बचा हुआ है। ये लिमिडेट स्टॉक ही है, जिसे खत्म करने के लिए कंपनी की तरफ से 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 28 फरवरी तक मिलेगा।मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग ...