नई दिल्ली, अगस्त 16 -- मारुति सुजुकी अपनी लग्जरी सियाज सेडान अप्रैल 2025 में हमेशा के लिए बंद कर चुकी है।हालांकि, कुछ नेक्सा डीलर्स के पास इसका स्टॉक बचा हुआ है। जिसके चलते इसे बड़े डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। खास बात ये है कि जुलाई में इसकी 173 यूनिट बिकीं। ये इसे कार की पिछले 2 साल की सबसे बड़ी मंथली सेल भी रही। इस महीने यानी अगस्त में भी कंपनी इस कार के सभी वैरिएंट पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 10,000 का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपए के दूसरे बेनिफिट शामिल हैं। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 9.41 लाख रुपए है। हालांकि, इसके कई वैरिएंट अब आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं।मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट किए थे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कल...