नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- भारत की सबसे पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने डिजायर पर 88,000 रुपये तक की प्राइस कट और फेस्टिव ऑफर्स का ऐलान किया है। यानी अगर आप इस सीजन में कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही समय साबित हो सकता है। इसका मतलब है कि अभी मिल रही डील ग्राहकों के लिए पैसा वसूल हो सकती है। यह भी पढ़ें- हाई माइलेज और लो मेंटेनेंस के बाद अब सेफ्टी में भी सुपरहिट हुईं मारुति की कारेंकितना है डिस्काउंट? टॉप-एंड ZXi प्लस AMT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 88,000 रुपये की कटौती हुई है। मैनुअल वैरिएंट्स पर 58,000 रुपये से 72,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसके AMT वैरिएंट पर 72,000 रुपये से 88,000 रुपये तक की छूट मिलती है। इस...