नई दिल्ली, फरवरी 4 -- अगर आप होंडा अमेज (Honda Amaze) खरीदने की सोच रहे थे, तो आपके लिए एक अहम अपडेट है। होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने 1 फरवरी 2025 से अमेज (Amaze) की कीमतें बढ़ा दी हैं, क्योंकि कार की इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग (जो 31 जनवरी तक वैध थी) अब खत्म हो गई है। अब नए दाम लागू हो चुके हैं, और अलग-अलग वेरिएंट्स पर Rs.10,000 से Rs.30,000 तक की बढ़ोतरी हुई है। यह भी पढ़ें- अमेज, सिटी, एलिवेट के दम पर होंडा को मिले 7000 से ज्यादा नए ग्राहककौन-कौन से वैरिएंट्स हुए महंगे? सबसे ज्यादा 30,000 का इजाफा टॉप-एंड ZX MT और ZX CVT वैरिएंट्स में हुआ है। अन्य ट्रिम्स की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। होंडा (Honda) ने ZX MT वैरिएंट पर कलर प्रीमियम हटा दिया है, जिससे इसकी कीमत 10 लाख से कम बनी रहेगी।होंडा अमेज 2025 का इंजन और मा...