नई दिल्ली, जुलाई 7 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बार फिर अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट सेडान टाटा टिगोर (Tata Tigor) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इस बार कीमत में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे टिगोर (Tigor) खरीदने की सोच रहे ग्राहकों को थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7 समंदर पार मारुति का नाम रोशन करने वाली इस कार पर आया Rs.70000 का डिस्काउंटकिस-किस वैरिएंट की कीमत बढ़ी? टाटा टिगोर (Tata Tigor) के सभी वैरिएंट्स अब पहले से 10,000 रुपये महंगे हो गए हैं। सिर्फ दो वैरिएंट्स की कीमत जैसी की तैसी बनी हुई है, जिसमें XM और XZ+ Lux वैरिएंट शामिल हैं। इसका मतलब है कि अगर आप इन दो वैरिएंट्स में से कोई एक खरीदते हैं, तो आपको कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना पड़ेगा।अब कितनी है टाटा टि...