नई दिल्ली, जनवरी 29 -- हुंडई की एक कार ऐसी है जिसकी देश में डिमांड काफी कम हो जाती रही है। हालांकि, उसी कार देश के बाहर जमकर पसंद किया जा रहा है। इस कार का नाम वरना है। जी हां, इस सेडान की दिसंबर में घर के अंदर सिर्फ 406 यूनिट बिकीं। जबकि, विदेशियों ने इसकी 6,125 यूनिट खरीद डालीं। इस तरह ये देश के बाहर एक्सपोर्ट की जाने वाली सबसे पॉपुलर सेडान बनकर भी सामने आई है। इसके सामने मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टूस जैसे मॉडल भी फीके नजर आए। खास बात ये है कि ये सभी मॉडल दिसंबर में वरना से ज्यादा बिके। चलिए इन सभी की एक्सपोर्ट सेल्स को देखते हैं। टॉप सेडान के मॉडल वाइज एक्सपोर्ट की बात करें तो वरना की दिसंबर 2025 में 6,125 यूनिट बिकीं। जबकि दिसंबर 2024 में इसकी 4,054 यूनिट बिकी थीं। सनी की दिसंबर 2025 में 4,202 यूनिट बिकीं। जबक...