नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस मॉडल को कंपनी देश के बाहर फिलीपींस मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत PHP 920,000 (करीब 13.9 लाख रुपए) रखी गई है। इसमें हाइब्रिड इंजन दिया है। इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी अपने नए Z12E 1.2L 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के हाइब्रिड वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। हमने भारत में स्विफ्ट हाइब्रिड के टेस्ट म्यूल्स देखे हैं, जिनके बारे में अनुमान लगाया जा रहा था कि वे केवल ग्लोबल मार्केट के लिए होंगे। सुजुकी डिजायर हाइब्रिड नाम की इस कार में भारत में उपलब्ध मॉडल के समान ही स्टाइलिंग है। इसे भारत में उपलब्ध मॉडल के समान ही 5-स्टार ग्लोबल NCAP सु...