जमशेदपुर, सितम्बर 3 -- मानगो के पारडीह स्थित मारुति के ट्रू वैल्यू के यार्ड में एक कार में आग लग गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और घटना की जानकारी थाना और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग से एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। ट्रू वैल्यू में सेकेंड हैंड कारों की बिक्री होती है। जानकारी के अनुसार एक ग्राहक कार खरीदने पहुंचा था। टेस्ट ड्राइव के लिए कर्मचारी कार की बैटरी बदल रहे थे। इसी दौरान कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...