नई दिल्ली, मई 14 -- मारुति सुजुकी इंडिया की अप्रैल 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा आ गया है। कंपनी के लिए इस बार उसकी डिजायर सेडान नंबर-1 कार रही। डिजायर की डिमांड के सामने वैगनआर, स्विफ्ट, फ्रोंक्स, अर्टिगा जैसे मोस्ट सेलिंग मॉडल भी फीके हो गए। मारुति बाजार में कुल 17 मॉडल बेच रही है। इसमें हैचबैक, SUV, MPV, वैन जैसे लगभग सभी मॉडल शामिल हैं। कंपनी सितंबर से पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटास SUV भी लॉन्च करने वाली है। पिछले महीने कंपनी के 9 मॉडल को ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। हालांकि, कंपनी ने अप्रैल 2024 की तुलना में पिछले महीने 752 यूनिट ज्यादा बेचीं। उसे 0.55% की मामूली ग्रोथ मिली। मारुति की सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो डिजायर की 16,996 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में इसकी 15,825 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 1,171 यूनिट ज्यादा बिकीं और...