गुड़गांव, जून 3 -- गुरुग्राम। मारुति सुजुकी मानेसर के वरिष्ठ प्रबंधक के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। थाना न्यू कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मूलरूप से करनाल की राम नगर कॉलोनी निवासी गगनदीप कुकरेजा ने पुलिस को बताया कि वह पिछले चार साल से सेक्टर-सात एक्सटेंशन के एक मकान में किराये पर रहता है। वह मारुति सुजुकी मानेसर में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। शिकायत में कहा कि सोमवार की रात करीब एक बजे वह व उसके परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। सुबह छह बजे उठकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। खिड़की खुली हुई थी। जांच में पाया कि पर्स में रखे सात हजार रुपये, लेपटॉप आदि सामान चोरी हो गया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...