नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर 2025 सेल्स का डेटा आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 18 मॉडल बेच रही है। इसमें उसकी सियाज भी शामिल है, जिसे अप्रैल 2025 में हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि, स्टॉक बचने के कारण इसकी सेल्स भी जारी है। पिछले महीने कंपनी के लिए एक बार फिर डियायर ने बाजी मार ली। ये लगातार तीसरा महीना है जब डिजायर कंपनी की लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर सामने आई है। इस सेडान की डिमांड के सामने स्विफ्ट, वैगनआर और अर्टिगा जैसे मॉडल भी पीछे रहे। ये कंपनी की एकमात्र ऐसी कार भी रही जिसकी 20 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। चलिए कंपनी के सभी मॉडल की सेल्स को देखते हैं। मारुति सुजुकी मॉडल वाइज सेल्स की बात करें तो डिजायर की सितंबर 2025 में 20,038 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2024 में इसकी 10,853 यूनिट बिक...