नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Maruti Suzuki result: कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट आठ प्रतिशत बढ़कर 3,349 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को पिछले वर्ष इसी तिमाही में मुनाफा 3,102.5 करोड़ रुपये रहा था। इस नतीजे के बीच मारुति सुजुकी के शेयर की बात करें तो इसकी कीमत में मामूली गिरावट आई और भाव 16191.90 रुपये के निचले स्तर पर आ गया।कंपनी की आय मारुति सुजुकी बताया कि उसकी परिचालन आय 42,344.2 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 37,449.2 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 33,879.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,018.4 करोड़ रुपये हो गया।बिक्री पर जीएसटी कटौती का असर मारुति ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में उसकी घरेलू थोक बिक्री 5....