नई दिल्ली, अगस्त 29 -- मारुति सुजुकी फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में तीन SUV लॉन्च करके भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, जो अपने अफॉर्डेबल कॉम्पैक्ट हैचबैक और सेडान मॉडलों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में SUV पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इसके अलावा, कंपनी भारत के घरेलू बाजार के लिए हाइब्रिड वाहनों का एक नया पोर्टफोलियो विकसित करने की भी योजना बना रही है। हम यहां भारत में आने वाली 3 मारुति SUV के बारे में बता रहे हैं। 1. मारुति एस्कुडो/विक्टोरिसमारुति सुजुकी 3 सितंबर को भारतीय बाजार में एक नई मिडसाइज SUV लॉन्च करेगी। आधिकारिक नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इसे या तो 'एस्कुडो' या 'विक्टोरिस' नाम दिया जाएगा। इसे एक व्यापक, सुविधा संप...