नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक ई विटारा का इंतजार अगले महीने यानी दिसंबर में खत्म होगा। कंपनी के MD और CEO, हिसाशी ताकेउची ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर (H1 FY2026) के पहले हाफ के फाइनेंशियल नतीजों से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी शेयर की। इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमतों का एलान इस साल की शुरुआत में होने की उम्मीद थी, लेकिन बैटरी सप्लाई और सॉफ्टवेयर की चुनौतियों के कारण इसमें लगातार देरी होती चली गई। यह मिडसाइज SUV जापानी कार मैन्युफैक्चरर की भारत के लिए पहली EV है। इसे गुजरात में इसके हंसलपुर प्लांट में बनाया जाता है। अगस्त में एक्सपोर्ट शुरू होने के बाद से ई विटारा की लगभग 7,000 यूनिट्स विदेशों में भेजी जा चुकी हैं, जिसमें यूनाइटेड किंगडम इसका सबसे बड़ा आयातक है। इंटरनेशनल कार बाजारों में सुजुकी ई विटारा दो बैट...