नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल न्यू विक्टोरिस SUV भारतीय बाजार में आ चुकी है। कंपनी ने इस कार को 6 ट्रिम LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O) में पेश किया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे पेश करने से पहले ही चुपके से भारत NCAP में इसका क्रैश टेस्ट करा लिया था। इस टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। इस तरह BNCAP में ये मारुति की दूसरी ऐसी कार बन गई है जो 5-स्टार रेटिंग से लैस है। वैसे, BNCAP की ओवरऑल कारों की लिस्ट में भी ये सबसे ज्यादा सेफ्टी पॉइंट हासिल करने वाली 5वीं सबसे सुरक्षित कार भी है। चलिए मारुति की उन कारों के बारे में जानते हैं जिन्हें BNCAP में सबसे शानदार सेफ्टी रेटिंग मिली है।1. मारुति सुजुकी विक्टोरिस5-स्टार सेफ्टी रेटिंगएडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) - 31.66 / 32.00चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रो...