नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि उसकी पूरी कार रेंज में जल्द ही 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। यानी अब चाहे आप कोई भी मारुति (Maruti) कार खरीदें, छोटी हो या बड़ी, सभी में सुरक्षा का लेवल और बेहतर होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सितंबर से पहले शुरू होई ई-विटारा की बिक्री, मारुति इस साल नई SUV भी लॉन्च करेगीकिन कारों में अभी नहीं हैं 6 एयरबैग? फिलहाल, मारुति सुजुकी (Maruti) की कुछ कारें जैसे एस-प्रेसो (S-Presso), फ्रोंक्स (Fronx), बलेनो (Baleno) और इग्निस (Ignis) में सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड नहीं हैं। इनमें से फ्रोंक्स (Fronx) और बलेनो (Baleno) के टॉप वैरिएंट्स में जरूर 6 एयरबैग्स मिलते हैं, लेकि...