नई दिल्ली, जून 13 -- मारुति सुजुकी इंडिया के पोर्टफोलियो में सबसे लग्जरी, प्रीमियम और महंगी कार इनविक्टो है। इस कार को कंपनी नेक्सा डीलरशिप से बेचती है। इस कार को टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि, सेल के मामले में ये उससे काफी पीछे है। ऐसे में कंपनी इस महीने यानी जून में इनविक्टो की सेल बढ़ाने के लिए गजब का डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, इस महीने इनविक्टो खरीदने पर ग्राहकों को 1.40 लाख रुपए का फायदा मिलेगा। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.51 लाख रुपए है। इसके तीन वैरिएंट जेटा प्लस 7S, जेटा प्लस 8S और अल्फा प्लस 7S आते हैं।मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति इनविक्टो को इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर TNGA इंजन मिलेगा। ये E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 183hp की पावर और...