नई दिल्ली, मई 15 -- मारुति सुजुकी के पास देश का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो हैं। कंपनी देश के अंदर 17 कार बेच रही है। उसकी ज्यादातर कारों की जमकर डिमांड है। हालांकि, उसकी लिस्ट में कुछ कार ऐसी भी है जिन्हें थोड़ी मुश्किल में ग्राहक मिल रहे हैं। अप्रैल में कंपनी के लिए 4 ऐसे मॉडल रहे जिनकी सेल्स 1000 यूनिट के अंदर रही। उसके लिए सबसे कम बिकने वाली कार इनविक्टो रही। पिछले महीने इसकी सेल्स कंपनी की सबसे कम बिकने वाली जिम्नी और सियाज से भी कम रही। बता दें पिछले महीने इनविक्टो की सिर्फ 201 यूनिट ही बिकीं। इनविक्टो को टायोटा इनोवा हाइक्रॉस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस महीने कंपनी इस पर 1.25 लाख रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 25.51 लाख रुपए है।मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति इनविक्टो को इंटेलिजेंट इलेक्...