नई दिल्ली, फरवरी 6 -- अगर आप मारुति ब्रेजा खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक नई अपडेट है। फरवरी 2025 में मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के कुछ वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, सभी वैरिएंट्स पर असर नहीं पड़ा, लेकिन बेस मॉडल LXI पेट्रोल-मैनुअल और LXI CNG-मैनुअल की कीमतों में 20,000 तक का इजाफा हुआ है। यह बढ़ोतरी 2.40% तक की रही है, जिससे ब्रेजा की शुरुआती कीमत अब और अधिक हो गई है। आइए जानते हैं कि कीमतों में यह बदलाव कितना असर डालेगा और क्या ब्रेजा अभी भी वैल्यू-फॉर-मनी SUV बनी हुई है? यह भी पढ़ें- Rs.6 लाख से कम की इस मारुति कार पर Rs.77000 की छूट, अब खरीदने की मचेगी लूट!क्या ब्रेजा अभी भी खरीदने लायक है? मारुति ब्रेजा में सॉलिड बिल्ड क्वॉलिटी और दमदार परफॉर्मेंस मिलता है। इसके CNG वैरिएंट का माइलेज भी शानदार है। ब्रेजा मारु...